Team India : इस साल होने वाले एशिया कप में सभी की नजरें टीम इंडिया पर टिकी हुई है. हर कोई भारतीय टीम की योजना जानना चाहता है. सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि किस खिलाड़ी को एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया जाएगा और किसे टीम से बाहर रखा जाएगा? आप सबको बता दें, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप में वापसी करते हुए दिखाई देंगे.

कप्तान रोहित शर्मा तो है ही उनके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया जाएगा. युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने के कारण कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें इस साल होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल नहीं किया जाएगा. ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

Team India

Team India : ये है वो खिलाडी

श्रेयस अय्यर :- भारतीय टीम (Team India) के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर को खिलाया जा रहा है. ज्यादातर वनडे मैचों में श्रेयस अय्यर को खेलते हुए देखा गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही है T20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को शुरुआती मैचों में मौका दिया गया था. लेकिन फॉर्म में ना होने और खराब प्रदर्शन करने के कारण उन्हें टीम से निकाल दिया गया. अब उनकी जगह टीम में दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है.

शिखर धवन :- हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था. उन्हें सिर्फ वनडे टीम में शामिल किया जा रहा है. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से वे काफी दूर होते जा रहे हैं. T20 क्रिकेट से उन्हें दूर रखा जा रहा है, इसलिए हो सकता है कि उन्हें एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल ना किया जाए.

आर अश्विन :- भारतीय जादुई स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को काफी लंबे समय बाद टीम में शामिल किया गया है. इस समय वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है. काफी लंबे समय से वह टीम से बाहर थे. लेकिन अब उन्हें टीम में शामिल किया गया है और वह अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. स्पिन गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाजों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *