Team India : दोस्तों सौरव गांगुली अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष नहीं रह गए हैं उनकी जगह अब रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन गए हैं। जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तब इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में काफी मौके दिए गए और उनके बार-बार फ्लॉप होने पर भी उन को टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया। लेकिन अब अध्यक्ष बदल गए हैं तो शायद इन खिलाड़ियों को अब भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। यह उनकी सोच पर निर्भर करेगा। आइए हम आपको बताते हैं खिलाड़ी कौन से हैं।

Team India

Team India : ये है वो तीन खिलाडी

1. केएल राहुल :

भारतीय टीम (Team India) के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वैसे तो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल में भी लगभग हर बार ऑरेंज कैप के दावेदार माने जाते हैं तथा भारतीय टीम के लिए भी काफी बार रन बनाते हैं लेकिन फिर भी वह बड़े मैचों में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते जब उनकी जरूरत होती है।

केएल राहुल की एक दिक्कत यह भी है कि वह पारी की शुरुआत धीमी करते हैं तथा इस वजह से उनका स्ट्राइक रेट भी T20 क्रिकेट मैं बड़ी समस्या बन जाता है। इसको लेकर भारतीय टीम (Team India) के प्रशंसक उनकी बड़ी आलोचना करते हैं। अगर अब केएल राहुल को टीम में रहना है तो उनको स्ट्राइक रेट पर भी ध्यान देना होगा।

2. भुवनेश्वर कुमार :

भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं जो कि अपनी स्विंग के लिए ज्यादा जाने जाते हैं मुनेश्वर कुमार शुरुआती ओवर में आकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं और अपने स्विंग के चलते काफी विकेट भी लेते हैं। लेकिन अब काफी समय से उनकी वह तेजतर्रार तीखी गेंदे काम नहीं कर पा रही है। वह आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए उसके बाद में एशिया कप में तो उन्होंने आखिरी ओवर में काफी रन लुटाए हैं। हालांकि t20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की है अगर वह भारतीय टीम में रहना चाहते हैं तो उन्हें पहले जैसे ही शानदार गेंदबाजी करते रहने होगी।

3. ऋषभ पंत :

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता था। इस समय ऋषभ पंत के अलावा दिनेश कार्तिक, केएल राहुल तथा संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी है जो विकेट कीपिंग भी करते हैं। ऋषभ पंत T20 क्रिकेट में काफी साधारण प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं लेकिन अगर उन्होंने अपना गेम T20 क्रिकेट में नहीं सुधारा तो उन्हें इस फॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पंत को भारतीय टीम में काफी ज्यादा मौके दिए जा चुके हैं उन्हें 58 T20 मैच चलाए गए हैं जिनमें उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 1000 रन भी नहीं बनाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *