T20 World Cup : ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने Cape Town में हो रहे T20 World Cup फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 6 विकटें खो कर 156 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सावर्धिक स्कोरर रहीं Beth Mooney जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी से 53 गेंदों में 74 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 36 के स्कोर पर गिरा उसके बाद Beth Mooney और Ashleigh Gardner ने मिल कर 46 रनों की साझेदारी की मगर Gardner 29 के स्कोर पर आउट हो गई। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की कोई भी खिलाड़ी टिकती नहीं दिखीं लेकिन Beth Mooney की नाबाद 74 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156 पर 6 रहा।

T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी काफ़ी धीमी गति की रही , Laura Wolvaardt ने 48 गेंदों में 61 रनों की एक अच्छी पारी खेली पर उन्हें दूसरे छोड़ से ज्यादा मदद नहीं मिली और वह सतरवें ओवर में Megan Schutt की शिकार बनी जब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 109 रन था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका मैच और इस T20 World Cup Trophy से दूर जा चुकी थी और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराया और अपना लगातार तीसरा और कुल छठा T20 World Cup जीता।

Also Read : IPL 2023 : Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad के अब नए कप्तान ये होंगे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *