T20 World Cup : 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के सबसे विश्वसनीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की माने तो बुमराह अभी भी टी-20 विश्व कप खेल सकते हैं। लेकिन यह लगता नहीं है कि बुमराह की चोट ठीक हो पाएगी। इसलिए अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भी भारतीय टीम को जीत दिलवाने के लिए इन दो खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया है आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं।
जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज है इसलिए उनकी कमी पूरी करने के लिए तथा भारतीय टीम को तेज गेंदबाजी की प्रैक्टिस करवाने के लिए नेट बॉलर के रूप में मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया ले जाया जा रहा है। T20 विश्व कप (T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए भारत के पास अतिरिक्त पेसर होना जरूरी है ताकि ऑस्ट्रेलिया के जैसी पिचों पर भारतीय खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत न हो। अभी इस फैसले पर कोच और कप्तान में बात होना बाकी है।
T20 World Cup : ये है इनकी खासियत
मोहम्मद सिराज तो भारतीय टीम के जाने-माने गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपनी धाक जमा रखी है। हालांकि उन्होंने अभी तक 5 ही T20 मैच खेले हैं जिनमें 5 विकेट अपने नाम किए। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की जगह नेट पर मोहम्मद सिराज को रखा गया है। उमरान की बात करें तो 2022 के आईपीएल में वह सबसे ज्यादा पॉपुलर खिलाड़ी है।
जम्मू एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले उमरान काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं इसी की वजह से उनको भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। 2022 के आईपीएल में भी उन्होंने मात्र 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए। आयरलैंड के खिलाफ इन्होंने भारतीय टीम में T20 इंटरनेशनल में डेब्यू भी कर लिया।
T20 World Cup : ये है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।