T20 World Cup : दोस्तों टी-20 विश्व कप शुरू हो गया है तथा इसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया के साथ एक अभ्यास मैच खेल चुकी है तथा न्यूजीलैंड के साथ भी एक अभ्यास मैच खेलना था लेकिन वह बारिश के कारण रद्द हो चुका है। अब भारतीय टीम सीधे ही पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मैच खेलेगी। पिछली बार तो t20 विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गई थी लेकिन अब भारतीय टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है और हर टीम को हराने का दम रखती है।

इसी बीच बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रोहित शर्मा t20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम की प्लानिंग और स्ट्रेटजी के बारे में बात कर रहे हैं। रोहित शर्मा कहते हैं कि हम अभी t20 विश्व कप के सेमीफाइनल या फाइनल में जाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं हम अभी 1–1 टीम के साथ हो रहे मैच पर ज्यादा फोकस करेंगे। मैं इस बार T20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं तो मेरे पास भी खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है।

T20 World Cup

T20 World Cup : आसान नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया में जीतना

रोहित शर्मा कहते हैं कि हमने भारत में हाल ही में हुई दो टी-20 सीरीज जीती है जिसमें एक बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है और दूसरी बार साउथ अफ्रीका को। ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया को भी अभ्यास मैच में हराया है। लेकिन यहां पर भारतीय मैदानों जैसा माहौल नहीं है यहां पर हमारी टीम को अलग समस्याओं का सामना करना पड़ेगा हमारे पास कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हुए हैं इसीलिए हम यहां पर जल्दी आ गए थे ताकि हमारे खिलाड़ी यहां के वातावरण और माहौल के अनुसार ढल सके तथा हम अच्छा प्रदर्शन कर पाए।

पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच के बारे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ होने वाला मैच हर बार ही रोमांच से भरा हुआ रहता है यह मैच फैंस के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है तो वैसे ही सभी खिलाड़ियों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है लेकिन हम जब भी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने उतरेंगे तो एकदम शांत होकर खेलेंगे। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के अलावा टीम और है जो सुपर 12 के मुकाबले खेलेंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *