T20 World Cup : दोस्तों 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू टी-20 सीरीज खेल कर अपनी तैयारियों को परखने की कोशिश करेगी। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी T20 वर्ल्ड कप की टीम में है जो अभी अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं ऐसे ही एक खिलाड़ी के लिए वसीम जाफर ने टीम इंडिया के सिलेक्टर से मांग की है कि उनको टीम में जगह नहीं दी जाए।

दोस्तों भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जैसे कि आपको पता है ऋषभ पंत हाल ही में टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं इस बात से खफा होकर वसीम जाफर ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को यह बताया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम में ऋषभ पंत को जगह ना दे। ऋषभ पंत भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो कि टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

T20 World Cup

T20 World Cup : क्या कहा वसीम जाफर ने

असीम जाफर ने कहा है कि ऋषभ पंत टेस्ट और वनडे की टीम में तो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टी-20 क्रिकेट में उनका जितना नाम है वह उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अभी तक T20 क्रिकेट में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है। हां ऋषभ पंत ओपनर बल्लेबाज के रूप में काफी अच्छे हैं लेकिन चार और पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए वह ठीक नहीं है।

भारतीय टीम के सिलेक्टर्स को यह सोचना होगा कि वह ऋषभ पंत के साथ वर्ल्ड कप में उतरना चाहेंगे या फिर दिनेश कार्तिक के साथ। मेरे हिसाब से ऋषभ पंत की T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती।

भारतीय सिलेक्टर्स को अक्षर पटेल पर भी ध्यान देना चाहिए। अक्षर पटेल ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। तो भारतीय सिलेक्टर्स को उन्हें टीम में लगातार मौके देते रहना चाहिए। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भी भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं और बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी तो शानदार करते हैं।

T20 World Cup : ऋषभ पंत का करियर

ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए अभी तक 58 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है और अब तक सिर्फ 934 रन ही बनाए हैं। हाल ही में हुए एशिया कप में भी वे काफी फ्लॉप साबित हुए हैं। जबकि आईपीएल के बाद से भारतीय टीम के लिए उन्होंने 14 T20 मैच खेले हैं लेकिन उसमें भी शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए और बेअसर साबित हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *