T20 World Cup : विराट कोहली पिछले कुछ सालों से फॉर्म में नही हैं। बात ऐसी है अगर विराट कोहली ने यह मुकाम हासिल कर लिया है कि अगर वह 100 रन से नीचे का स्कोर बनाते है तो उन्हें आउट ऑफ फॉर्म ही माना जायेगा। कुछ ही समय में T20 World Cup होने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। अब वर्ल्ड कप से पहले खेली जाने वाली सारी सीरीज पर कोच और चयनकर्ताओं की पूरी नजर बनी रहेगी। वर्ल्ड कप के अंदर इन मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले खिलाड़ी को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
3 साल से नही लगाया शतक:- विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है। इंग्लैंड दौरे पर सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेगी। साल 2019 से विराट कोहली का बल्ला काफी शांत है। अब विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ हर मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो धीरे-धीरे टीम में अपनी जगह खो सकते हैं और विराट की जगह टीम में किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर लिया जाएगा।
T20 World Cup : ये युवा खिलाड़ी है दावेदार
विराट कोहली की जगह किसी भी युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है। वहीं अगर युवा खिलाड़ियों की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राहुल त्रिपाठी ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल त्रिपाठी को आयरलैंड के दौरे के लिए भी चुना गया है। इसके अलावा ईशान किशन भी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई सीरीज में ईशान किशन ने जमकर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस सीरीज के 4 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग में दीपक हुड्डा भी किसी से कम नहीं थे। साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें भी टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। यह सारे युवा खिलाड़ी अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ये खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव बना रहे हैं और इनकी काबिलियत के आगे एक न एक दिन मैनेजमेंट को भी मजबूर होना पड़ेगा।