T20 World Cup : दोस्तों आप भी सोच रहे होंगे कि क्रिकेट का संबंध दिवाली से कैसे हो सकता है और क्रिकेट की वजह से दिवाली 1 दिन पहले कैसे मनाई जाएगी आइए हम आपको बताते हैं। दरअसल 16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप का आगाज हो गया है जिसमें दुनिया भर के क्रिकेट की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले ग्रुप स्टेज के मैच होंगे बाद में 23 अक्टूबर से असली मुकाबले खेले जाएंगे।
दोस्तों वैसे तो दिवाली 24 अक्टूबर को है लेकिन टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को है। भारत इस मैच में पाकिस्तान को हरा देता है तो भारत में ऐसा जश्न होने वाला है जो कि दिवाली से कम नहीं होगा। वैसे भी दिवाली का समय है तो इस बार जश्न मनाने में कोई कमी नहीं होने वाली है। इसी वजह से बाजार में पटाखों की बिक्री में भी भारी वृद्धि होने की संभावना है।
T20 World Cup : भारत हर बार भारी पड़ी पाकिस्तान पर
T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों की बात की जाए तो हर बार भारत का दबदबा पाकिस्तान पर रहा है क्योंकि अब तक टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के इतिहास में भारत और पाकिस्तान 6 बार आमने-सामने हुए हैं जिनमें से भारत ने 4 बार जीत हासिल की है तो पाकिस्तान सिर्फ एक ही बार जीत पाया है जबकि एक बार मैच टाई हो गया था। पिछले साल t20 विश्व कप में जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था तो पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से एक करारी हार का सामना करवाया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले काफी रोमांच से भरे हुए होते हैं और इस बार भी ऐसा ही देखा जाएगा क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें इस समय टी20 विश्व कप की सबसे मजबूत टीमें है। भारत ने अभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज जीती है तो वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ खेली गई ट्राई सीरीज जीती है। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तो भारत की तरफ से भी सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।