T20 World Cup : दोस्तों T20 विश्व कप में भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी और इस समय भारत की टीम लगभग तैयार है। लेकिन एक दिक्कत यह आ रही है कि भारत को विकेटकीपर बल्लेबाज भी चाहिए और एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की भी जरूरत है।
इस समय भारत के पास दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज है, उसमें ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन वह अभी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। लेकिन दिनेश कार्तिक बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं है और वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं तो अब दिक्कत यह है कि इन दोनों में से किस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह दी जाए।
इस समस्या का समाधान भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने किया है सुनील गावस्कर के अनुसार ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों ही एक साथ भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं अगर हम हार्दिक पांड्या को पांच गेंदबाज के रूप में मानते हैं। अगर ऐसा किया जाता है तो ऋषभ पंत को भारत की प्लेइंग इलेवन में आसानी से जगह दी जा सकती है और हमें बाएं हाथ का बल्लेबाज भी मिल जाएगा।
T20 World Cup : ऋषभ पंत खेल सकेंगे छठे नंबर पर
अगर भारतीय टीम प्रबंधन पाकिस्तान के खिलाफ (T20 World Cup) 6 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहती है तब तो ऋषभ पंत की भारतीय टीम में जगह नहीं बनती। लेकिन अगर ऋषभ पंत को भारतीय टीम में खिलाना है तो भारतीय टीम को 5 गेंदबाजों के साथ उतरना होगा जिसमें पांचवा गेंदबाज हार्दिक पांड्या होंगे। ऐसा करने से ऋषभ पंत को छठवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है और दिनेश कार्तिक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आएंगे तथा दिनेश कार्तिक के बाद में गेंदबाज बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
सुनील गावस्कर आगे कहते हैं कि भारतीय टीम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना जरूरी है अब यह तय नहीं है कि ऋषभ पंत अगर खेलते हैं तो उनको कितने ओवर खेलने को मिलेंगे लेकिन अगर टीम में बाएं हाथ का बल्लेबाज होता है तो थोड़ी आसानी रहती है।