T20 World Cup : दोस्तों 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है इस बार होने वाला T20 विश्वकप आठवां विश्वकप होगा क्योंकि 2007 में पहली बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन किया गया था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। तब से लेकर अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है और इस बार भी उनको मौका दिया गया है।

बांग्लादेश के महत्वपूर्ण खिलाड़ी शाकिब अल हसन इस बार अपना 8वा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अभी तक 20–20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 26.84 की औसत से कुल 698 रन बनाए हैं और 41 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश की टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज और खिलाड़ी शाकिब अल हसन ही है।

T20 World Cup

T20 World Cup : रोहित शर्मा भी खेलेंगे अपना 8वा T20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस बार अपना आठवां T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जब 2007 में जीत हासिल की थी उस समय रोहित शर्मा भी उस टीम का हिस्सा थे और उसके बाद में हर T20 वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय कप्तान के द्वारा 33 पारियों में 38.57 की औसत से कुल 847 रन बनाए गए हैं। आपको यह भी बताते चलें कि टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर है।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा और भी ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार 7 T20 वर्ल्ड कप में तो हिस्सा लिया है लेकिन इस बार होने वाले वर्ल्ड कप में उनको जगह नहीं मिली। ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, मुस्तफिजुर रहमान, शोएब मलिक, महमुदुल्लाह, और मोहम्मद हफीज यह सभी खिलाड़ी 2007 से लगातार t20 विश्व कप की टीम का हिस्सा थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में इनको टीम में नहीं रखा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *