T20 World Cup : दोस्तों आज T20 विश्वकप के सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने वाले हैं अर्थात अब T20 वर्ल्ड कप में जो 12 टीमें सुपर 12 राउंड में खेलेगी उनका नाम फाइनल हो गया है। इस बार सबसे चौंकाने वाली बात यह रही है कि 2 बार की T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज क्वालीफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई है। इतनी घातक टीम को आयरलैंड ने हरा दिया। 8 टीमें तो पहले से ही सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी लेकिन क्वालीफाइंग राउंड से 4 नई टीमें भी इससे ग्राउंड के लिए क्वालीफाई की है।

क्वालीफाइंग राउंड को क्लियर करने के बाद ग्रुप 1 में श्रीलंका और आयरलैंड ने अपनी जगह बनाई है जिसमें कि पहले से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमें है। जबकि ग्रुप 2 में नीदरलैंड और जिंबाब्वे ने जगह बनाई है। ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका टीम पहले से ही मौजूद है।

T20 World Cup

T20 World Cup : भारत के मुकाबले

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा उसके बाद में जिंबाब्वे और नीदरलैंड ने भी इसी ग्रुप में क्वालीफाई किया है तो 27 अक्टूबर को भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी तथा 6 नवंबर को भारत और जिंबाब्वे का आमना सामना होगा। अभी सबसे ज्यादा इंतजार क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के मैच का हो रहा है लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।

T20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरुआत 2007 में हुई थी और उसी समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने अपना एकलौता t20 विश्व कप का खिताब जीता था। अब 2022 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है और इस समय भारतीय टीम के पास काफी मैच जिताने वाले खिलाड़ी है और भारतीय टीम काफी मजबूत है तो हो सकता है कि रोहित शर्मा भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह T20 विश्व कप (T20 World Cup) भारत को जितवा सके।

T20 World Cup : सुपर 12 की टीमें

ग्रुप 1 : ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका (ग्रुप A) , आयरलैंड (ग्रुप B) ।

ग्रुप 2 : भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड (ग्रुप ए), जिंबाब्वे (ग्रुप बी) ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *