T20 World Cup : इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप आयोजित होने वाला है. दुनिया के सभी देश इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए अपनी बेस्ट टीम तैयार करने में लगे हुए हैं. इस कारण से यह प्रतियोगिता देखने वालों के लिए और भी रोमांचक हो जाएगी.
इसके साथ ही आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी वापसी कर रहे हैं जो कि उम्र के हिसाब से सन्यास के बहुत नजदीक है. आज हम आपको ऐसे ही 4 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वापसी कर रहे हैं.
T20 World Cup : ये है वो खिलाडी
सुनील नारायण:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुनील नारायण ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 2019 में खेला था. उसके बाद वह टीम के साथ नजर नहीं आए. इस चीज के लिए कई कारण सामने आए हैं. जिसमें कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े मुद्दे और गेंदबाजी का एक्शन भी शामिल है. इसलिए अब सुनील नारायण को T20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी मैं भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वह टीम में वापसी कर सकें.
फाफ डू प्लेसिस :
T20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम में फाफ डु प्लेसिस वापसी कर सकते हैं. फाफ डु प्लेसिस ने टी20 में फोकस के लिए टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था जोकि सेलेक्टर्स को कुछ खास नजर नही आया. फाफ डु प्लेसिस को अफ्रीका की टीम फिर से वापस लाती है तो साल 2022 में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को वह और भी दिलचस्प बना देंगे.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने टी20 पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट छोड़ दिया था. हालांकि बोर्ड ने उनको अनदेखा कर दिया. फाफ डु प्लेसिस की वापसी टीम को एक पक्की बल्लेबाजी देगी, अगर मार्क बाउचर फाफ डु प्लेसिस की वापसी करवाते हैं तब टी20 विश्व कप और भी रोमांचक हो जायेगा.
मोहम्मद आमिर:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहले संन्यास की घोषणा की और इससे इनकार भी कर दिया. हाल ही में कुछ समय पहले एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच रहे हैं. वह शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर काफी अच्छी गेंदबाजी यूनिट बना सकते हैं. जिससे क्रिकेट प्रेमियों का अच्छा मनोरंजन होगा.
इमरान ताहिर:
दक्षिण अफ्रीका की टीम के 40 से भी ज्यादा उम्र के तेज गेंदबाज इमरान ताहिर अभी तक भी इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज इमरान ताहिर को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिहाज से एक सरप्राइज गेंदबाज माना जा सकता है. जो किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं. इमरान ताहिर, केशव महाराज के साथ मिलकर अपनी टीम में वापसी कर सकते हैं.