T20 World Cup : दोस्तों भारतीय क्रिकेटर है सूर्यकुमार यादव इस समय अपनी बल्लेबाजी की चरम सीमा पर है। उन्होंने अभी एशिया कप और उसके बाद में खेली गई सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने इस छोटे से करियर में काफी बड़ा नाम कमा लिया है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए सूर्यकुमार यादव अलग से काफी मेहनत कर रहे हैं इसके लिए उन्हें खास तरह से काम करना होगा।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अभियान 10 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगा क्योंकि 10 और 13 अक्टूबर को भारतीय टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं उसके बाद में 17 और 19 अक्टूबर को भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें अभ्यास मैच खेलने हैं। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम को काफी प्रैक्टिस करने को मिलेगी जिससे भारतीय टीम को वहां के मौसम और पिच का अनुमान लग जाएगा।

T20 World Cup

T20 World Cup : T20 क्रिकेट के धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाजों की सूची में

सूर्यकुमार यादव इस समय T20 क्रिकेट के धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाजों की सूची में आते हैं वह इस समय टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ही है। बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं यहां आकर एक बार मैदान पर समय बिताना चाह रहा था मैं इसके लिए काफी उत्साहित था कि मैं यहां के मैदान पर आकर दौड लगाऊं और पिच का आंकलन करू।

सूर्यकुमार यादव आगे कहते हैं कि मैं पिच की उछाल वगैरह है देख रहा था और प्रैक्टिस के दौरान पहले धीमी शुरुआत की क्योंकि मैं यहां पर थोड़ा बेचैन था और उत्साहित भी था। हमें अपना रूटीन पालन करना चाहिए और सबसे पहले मुझे यहां के पिच और माहौल के अनुसार खुद को ढालना होगा तथा पिच पर समय बिताना होगा। अगर मुझे सफल होना है तो यहां के अनुसार ही सही समय पर सही कार्य करना होगा।

सूर्यकुमार कहते हैं कि यहां पर पिच में उछाल अधिक है और यहां के मैदान भी बड़े हैं तो मुझे उस अनुसार रणनीति बनानी चाहिए। मैं पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए काफी उत्साहित हूं और अपना पूरा योगदान अपनी टीम को जिताने में देना चाहता हूं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *