T20 World Cup : दोस्तों 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 विश्वकप के लिए भारतीय खिलाड़ियों का दस्ता ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है और कुछ खिलाड़ी हैं जो अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। इस भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को भी बैकअप खिलाड़ियों के रूप में टीम में जगह दी गई है। जबकि चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह अब मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा होने वाले हैं जिनको 15 सदस्य टीम में जगह दी गई है और वो प्लेइंग इलेवन में भी शामिल होंगे।

आज हम शार्दुल ठाकुर की बात करने वाले हैं जो कि भारत के एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है। भारतीय टीम को जब भी विकेट की जरूरत होती है तो कप्तान शार्दुल ठाकुर को याद करते है और शार्दुल ठाकुर यह काम करके भी दिखाते है। इतना ही नहीं बल्लेबाजी में भी शार्दुल ठाकुर कम नहीं है वह अंतिम ओवर में आकर शानदार तरीके से विस्फोटक पारी खेलते हैं और महत्वपूर्ण रन बनाते है।

T20 World Cup

T20 World Cup : शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका

जब टीम इंडिया 2021 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई थी तो भी भारत के काफी खिलाड़ी चोटिल हो गए थे जिस वजह से शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका दिया गया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया जैसी शानदार टीम के खिलाफ शार्दुल ठाकुर बहुत नए थे क्योंकि यह शार्दुल ठाकुर का दूसरा ही टेस्ट मैच था। इस मैच को जीतने में शार्दुल ठाकुर का बहुत बड़ा हाथ रहा है आइए हम इसके बारे में आपको बताते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच था उस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही थी जो भी टीम यह मैच जीत जाती वह सीरीज भी जीत लेती। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे जिसमें भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट चटकाए थे। भारत ने इसके जवाब में 336 रन बनाए। लेकिन भारतीय टीम जब खेल रही थी तो 6 विकेट के नुकसान पर भारत ने 186 रन ही बनाए थे और भारत खराब स्थिति में चल रही थी।

T20 World Cup : पंत और शार्दुल ठाकुर ने की शतकीय साझेदारी

भारत की खराब स्थिति में शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत ने सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की जिसमें शार्दुल ठाकुर ने 67 रनों की भागीदारी की। दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने आई तो शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस बार 4 विकेट अपने नाम किए जिसके चलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 294 रन ही बनाए। दूसरी पारी में ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा और शुभ्मन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस मैच के बाद में शार्दुल ठाकुर का बहुत नाम हो गया था क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराने में भारत का बहुत साथ दिया।

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है उन्होंने आज टेस्ट मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर सात विकेट चटकाने का है। इतना ही नहीं उन्होंने तीन अर्धशतक लगाते हुए 254 रन भी बनाए है। शार्दुल ठाकुर के द्वारा खेले गए 27 वनडे में 39 विकेट हैं तथा 257 रन भी हैं जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 25 T20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 33 विकेट लिए हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके शार्दुल ठाकुर काफी अनुभवी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *