T20 World Cup : भारत और इंग्लैंड के बीच T20 मैचों की सीरीज चल रही है. जिसके पहले मैच में भारत ने 50 रनों से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है. आगामी दो टी20 मैचों में से भारत को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक मैच ही जीतना होगा. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया.
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. इस दौरान वीरेंद्र सहवाग इस टीम में शामिल है खिलाड़ी पर पैनी नजर बनाए हुए थे. खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देखकर वीरेंद्र सहवाग ने सलाह दी है कि इसे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में शामिल करना चाहिए.
T20 World Cup : इसे करे टीम में शामिल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग दीपक हुड्डा की बल्लेबाजी को देखकर काफी प्रभावित हुए. पहले T20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच के दौरान दीपक हुड्डा ने 17 गेंदों पर शानदार 33 रन की पारी खेली. 33 रनों की पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने वीरेंद्र सहवाग ने दीपक हुड्डा के बारे में बयान दिया है कि अगर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप जीतना है तो टीम में दीपक हुड्डा जैसे खतरनाक बल्लेबाज को जरूर शामिल करना चाहिए. इस समय दीपक हुड्डा जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वह वाकई काबिले तारीफ है. अगर आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर भी दीपक हुड्डा ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम में हिस्सा बन सकते हैं.
T20 World Cup : उनका औसत 86 रहा
T20 इंटरनेशनल मैच में उनकी यह चौथी पारी थी. लेकिन देखकर लगता नहीं कि वह अभी नए नए खिलाड़ी हैं. उनकी बल्लेबाजी देखकर लगता है कि वह बड़े ही अनुभवी हैं. इससे पहले खेली गई दो पारियों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. अगर दीपक हुड्डा द्वारा खेली गई इन चार पारियों का औसत देखे तो उनका औसत 86 रहा है.
कुछ समय पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ भी दो टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. आयरलैंड के खिलाफ भी दीपक हुड्डा को खेलने का मौका मिला था. इस दौरान पहले T20 में उन्होंने 47 रन और दूसरे टी-20 मैच में 104 रन की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. आपको बता दें, दीपक हुड्डा आईपीएल 2022 से लगातार फॉर्म में चल रहे हैं.