T20 World Cup : एशिया कप में हारने के बाद भारत T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जरूर जीतना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप अक्टूबर महीने में शुरू हो जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी तलाशने में लगा हुआ है. इस बार कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप खेलेगी. लेकिन इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा के साथ कौन सा सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरेगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है.
आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ दिखाई दे सकते हैं.
T20 World Cup : ये है वो खिलाडी
केएल राहुल :- आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार हैं. केएल राहुल आईपीएल के बाद से ही चोटिल चल रहे थे. जिस कारण लंबे समय बाद वह टीम इंडिया से जुड़े हैं. उन्होंने लंबे समय बाद जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में जगह बनाई है. लेकिन जिंबाब्वे दौरे पर वह एकदम फ्लॉप साबित हुए. इसके बाद एशिया कप 2022 के दौरान भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान वह अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन जरूर करेंगे.
ऋषभ पंत :- टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था. शुरुआती पावर प्ले में वह बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उन्हें रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर टीम में मौका मिल सकता है.
ईशान किशन :- मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर खेलने का मौका मिल सकता है. इस बात की बहुत कम संभावना है. लेकिन ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इसलिए रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट उन्हें T20 वर्ल्ड कप के दौरान बतौर ओपनर टीम में शामिल कर सभी को हैरान कर सकते हैं.