T20 World Cup : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बेहतरीन खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आइपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने भारतीय टीम में 3 साल बाद एंट्री की है. भारतीय टीम में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने सही समय पर वापसी की है. आगामी कुछ महीनों में भारतीय टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलेगी.

टीम में फिनिशर की भूमिका अदा करने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद नहीं है और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी फॉर्म में नहीं लग रहे हैं. इसलिए भारतीय टीम दिनेश कार्तिक को विश्वकप टीम में शामिल कर सकती है. ऐसा कई क्रिकेट दिग्गजों का कहना है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसके बारे में बयान दिया है.

T20 World Cup

T20 World Cup : रिकी पोंटिंग का बयान

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु के दौरान बातचीत करते हुए भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बारे में बात की. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि अगर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और एशिया कप में दिनेश कार्तिक को जगह नहीं दी गई तो काफी चौंकाने वाली बात होगी.

उन्होंने दिनेश कार्तिक की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में खेलते हुए अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक एक अच्छे विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं, अगर वह टीम में शामिल होते हैं तो टीम और मजबूत हो जाएगी. आई पी एल 2022 में दिनेश कार्तिक ने शानदार 330 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जगह दी गई है. इस बीच करीब 3 साल का समय बीत चुका है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में आरसीबी को अपने दम पर कई मैच जीताए हैं.

T20 World Cup : अन्य खिलाड़ियों से रहे ज्यादा बेहतर

रिकी पोंटिंग ने दिनेश कार्तिक को लेकर कहा कि, “मैं उन्हें टीम में जरूर शामिल करना चाहूंगा और पांचवें या छठे नंबर पर खेलने के लिए जरूर भेजूंगा. उन्होंने इस बार आईपीएल में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए शानदार मैच फिनिशर की भूमिका अदा की है. इसके साथ ही अगर आईपीएल पर आप नजर डालते हैं तो दिनेश कार्तिक ने बाकी खिलाड़ियों को छोड़कर अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है. उन्होंने लगभग सभी खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन के दम पर पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा आरसीबी को कई मैच उन्होंने जीताएं हैं.

विराट कोहली ने हर बार की तरह ही इस आईपीएल में प्रदर्शन किया है. ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शुरुआत की लेकिन दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को अपने दम पर आगे ले जाने का काम किया है. नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी इसमें कुछ सहयोग किया है. लेकिन अगर इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में जगह नहीं होगी तो मुझे बहुत हैरानी होगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *