T20 World Cup : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अक्टूबर में होने वाली है। इसके अलावा भारत के टी-20 मुकाबलों में भाग ले रहा है। ऐसे में बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं जो फिलहाल काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। इसलिए भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को यह सुनिश्चित करने में समस्या आ रही है कि उन्हें किस खिलाड़ी को टी-20 विश्वकप में मौका देना चाहिए और किसे नही।
कुछ नए खिलाड़ी सामने आए हैं जो शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो सीनियर और अनुभवी हैं लेकिन वह अभी खराब फॉर्म में चल रहे है। इसी बीच रवि शास्त्री ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने भारतीय विकेटकीपर और फिनिशर दोनों की भूमिका बताई है।
T20 World Cup : रवि शास्त्री का बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन खास नहीं रहा। जिसकी वजह से सब को लग रहा है कि ऋषभ पंत को T20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह नहीं मिलेगी। लेकिन इस बारे में रवि शास्त्री का मानना कुछ और है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया की पिछली दो यात्राओं में अच्छी सफलता हासिल की थी इसलिए उन्हें टी20 विश्वकप में जरूर जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में जो किया उसके बारे में सोचते हुए मैं ऋषभ पंत को ही समर्थन दूंगा।
T20 World Cup : संजू सैमसन को भी विकेट कीपिंग और कप्तानी का अनुभव
लेकिन भारतीय टीम के पास और भी कई विकल्प मौजूद है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इशान किशन ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है। इसके अलावा केएल राहुल और संजू सैमसन को भी विकेट कीपिंग और कप्तानी का अनुभव है।
लेकिन रवि शास्त्री का मानना है कि दिनेश कार्तिक अपने अनुभव से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में एक फिनिशर की अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। ईशान किशन की तुलना में दिनेश कार्तिक को मौका देना चाहिए क्योंकि इशान किशन सिर्फ भारतीय परिस्थितियों में अच्छा खेल सकते हैं लेकिन दिनेश कार्तिक हर जगह अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं।