T20 World Cup : T20 विश्व कप की शुरुआत कब से होने वाली है उसमें सिर्फ 6 दिन का समय बाकी रह गया है। वर्ल्ड कप में सभी बड़ी-बड़ी टीम ने हिस्सा लेने वाली हैं और सभी काफी खतरनाक टीम भी है। इतना की टीम के समय में काफी शानदार फॉर्म में चल रही है तथा T20 क्रिकेट में नंबर वन टीम। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे बड़ी और खतरनाक टीम मानी जाती है लेकिन भारतीय टीम इस की सबसे बड़ी दावेदार है। आइए आपको बताते हैं कि भारत के लिए कौन सी टीम सबसे बड़ा खतरा होगी।
दोस्तों अधिकतर लोगों के भारत के लिए सबसे खतरनाक टीम के रूप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को ही बता रहे हैं। लेकिन सभी लोग बांग्लादेश की टीम को नजरअंदाज कर रहे हैं जबकि 2016 के T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी भारतीय टीम को इसी ने खतरे में डाला था और भारत ही नहीं बहुत सी टीमों के वर्ल्ड कप में जीतने के सपने पर बांग्लादेश ने पानी फेर दिया है।
T20 World Cup : क्या किया था भारतीय टीम के साथ
जैसे कि आपको पता ही है भारत ने 2007 का T20 विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। लेकिन इससे पहले हुए वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम में ही भारतीय टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी बांग्लादेश की टीम ने एक बार तो भारतीय टीम को लगभग हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा ही दिया होता लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने वह रन आउट करके भारतीय टीम को जिताया। इसलिए भारतीय टीम को इस बार भी बांग्लादेश से बच कर रहना चाहिए क्योंकि यह टीम छुपे रुस्तम है।
भारतीय टीम का पहला मुकाबला दो मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा जबकि दूसरा मैच 27 अक्टूबर को सिडनी में ग्रुप एक ही runner-up टीम से होगा। 23 अक्टूबर को भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ पर्थ में होगा और चौथा मैच 2 नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला जाएगा। भारतीय टीम का पांचवां मैच ग्रुप बी की विनर के साथ 6 नवंबर को मेलबर्न में होगा।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।
स्टैंड बाय : मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर