T20 World Cup : दोस्तों का T20 विश्व कप 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए बहुत ही दुखद खबरें सामने आ रही हैं। पहले तो रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए थे और जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए. लेकिन अब दीपक चाहर, जो कि स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल थे वह भी चोट की वजह से अब टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। दीपक चाहर के अलावा स्टैंडबाई खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। लेकिन रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर भी अपनी टीम के साथ नहीं होंगे जबकि जसप्रीत बुमराह की जगह है तीन गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और रोहित शर्मा तथा कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में विश्वकप (T20 World Cup) की तैयारियों में लगी हुई है। पर्थ में भारतीय टीम ट्रेनिंग कर रही है। भारत की टीम के साथ जसप्रीत बुमराह नहीं है इसलिए अब उनकी कमी को दूर करने के लिए किसी एक गेंदबाज को उनकी जगह टीम में रखा जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने अभी तीन गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया है इनमें से किसी एक को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।
T20 World Cup : आज होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना
आपको बता दें कि गुरुवार के दिन मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना किया जाएगा। मोहम्मद शमी तो टी-20 विश्व कप की स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में पहले से थे। दीपक चाहर के चोटिल होने की वजह से अब वह टीम का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी अब स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया है।
भारतीय टीम का T20 विश्व कप (T20 World Cup) में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा इसके लिए 15 अक्टूबर तक का समय भारतीय टीम के पास है।