T20 World Cup : दोस्तों T20 विश्व कप के लिए अभ्यास मैच शुरू हो गए हैं। भारत का पहला अभ्यास मैच 10 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था जिसमें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 158 रन बनाए थे। जवाब में उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 145 रन ही बनाए और यह मुकाबला 13 रन से गंवा बैठी। भारत की तरफ से बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने 50 लगाई तो गेंदबाजी में भी अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गए उसके बाद में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और अपनी तेजतर्रार पारी की बदौलत उन्होंने 35 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए उनका साथ हार्दिक पांड्या ने दिया जिन्होंने 20 गेंदों में 29 रन बनाए इन दोनों ने मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 158 तक पहुंचा दिया।

T20 World Cup

T20 World Cup : पावरप्ले में ही ढहा दिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के विकेट

लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में उतरी तो भारतीय टीम की पावरप्ले की गेंदबाजी शानदार रही भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर पावर प्ले में 29 रन पर ही 4 विकेट ले डाले। शुरुआती झटकों के बाद में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम टीम में वापसी नहीं कर पाई और लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दी रही। आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने करवाया जिसमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 30 रन बनाने थे लेकिन वह 9 विकेट गंवा बैठी थी और 13 रन से यह मैच हार भी।

पर्थ के मैदान में हुए इस मैच में भारतीय टीम का उद्देश्य सिर्फ मैच जीतना ही नहीं अपने खिलाड़ियों को वहां के माहौल के अनुरूप डालना भी है। ऑस्ट्रेलिया की पिच काफी उछाल भरी है तो गेंदबाजों को उछाल और स्विंग के हिसाब से अपनी गेंदबाजी में सटीकता लानी होगी और बल्लेबाजों को भी अपने पुल शॉट पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि यहां की उछाल भरी गेंदों का जवाब पुल शॉट ही हो सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *