T20 World Cup : दोस्तों अब T20 विश्व कप शुरू होने में कुछ समय बाकी रह गया है और भारतीय टीम इस समय काफी बड़ी मुसीबत में फंसी हुई है। टीम इंडिया जरूरत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और ऐसे खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप की टीम में शामिल है वह लगातार चोटिल हो रहे है। जबकि कई खिलाड़ी चोट से उबर कर भारतीय टीम में आए हैं तो वह अपनी लय अभी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। विश्व कप के नजरिए से यह बात भारतीय टीम के पक्ष में नहीं जा रही है।
जब T20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम घोषणा नहीं हुई थी तो उससे पहले ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप में खेलते हुए चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में जगह नहीं दी गई। रविंद्र जडेजा भारतीय टीम को काफी मजबूती प्रदान करते हैं और तीनों ही डिपार्टमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अब उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है और वह अपनी गेंदबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
T20 World Cup : चोट से उभर कर आए ये खिलाड़ी नहीं है अपनी लय में
जबकि भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में अब हिस्सा बन गए हैं लेकिन अपनी लय प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। आपको बता देती है जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और हर्षल पटेल काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम का हिस्सा बने थे। लेकिन अब तक यह तीनों ही अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। एशिया कप में केएल राहुल की वापसी हो गई थी लेकिन उन्होंने कोई शानदार प्रदर्शन नहीं किया, न ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अच्छी पारी खेली है। के एल राहुल कुछ पारी में तो जल्दी पवेलियन लौट जाते है तो कुछ में अच्छी पारी खेलते है।
जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। किससे T20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने द्वारा कराए गए 4 ओवरों में 50 रन खर्च किए थे जबकि एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया। इससे पहले कभी भी है जसप्रीत बुमराह ने टी-20 क्रिकेट में 50 रन नहीं दिया है। हर्षल पटेल भी डेथ ओवर में कारगर नहीं रहे।