T20 World Cup : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. इसके बाद वह जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. इसके बाद 29 अगस्त से एशिया कप शुरू होने वाला है. टीम इंडिया लगातार सीरीज पर सीरीज खेलती जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप में भी भाग लेना है. इस दौरान वह बार-बार अपनी ओपनिंग जोड़ियों की अदला बदली करके खिलाड़ियों को परख रही है.

इन खिलाड़ियों में ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज शामिल है. इस बार बहुत ही सोच समझकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिहाज से सलामी जोड़ी का चुनाव करेगी. आज हम आपको बता रहे हैं संभावित तीन ओपनिंग जोड़ियां जो T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा होंगी.

भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले साल की 20 वर्ल्ड कप के दौरान इस जोड़ी का प्रयोग सलामी बल्लेबाजी के तौर पर किया था. उसके बाद कई ऐसे कारण हुए जिससे यह दोनों खिलाड़ी दोबारा एक साथ नहीं खेल पाए हैं. केएल राहुल इस समय अपनी चोट के कारण और फिर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टीम से बाहर हैं. अगर वह पूरी तरह ठीक होकर टीम का हिस्सा बन जाते हैं तो एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान एक साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर हम खेलते हुए देख सकेंगे.

कप्तान रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 129 मैचों में 3443 रन बनाए हैं. इसके बाद भारतीय उपकप्तान केएल राहुल ने 56 टी20 मैचों के दौरान 1831 रन अपने खाते में जोड़े हैं.

T20 World Cup

T20 World Cup : ईशान किशन-रोहित शर्मा

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में ज्यादातर ईशान किशन दिखाई दिए हैं. इन्होंने कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन करके इस पद के लिए अच्छा काम किया है.

लेकिन बीसीसीआई ईशान किशन की जगह चोटिल चल रहे केएल राहुल की वापसी का इंतजार कर रही है. यदि वह ठीक नहीं हो पाते तो वह किसी और बल्लेबाज को मौका देगी. लेकिन आगामी इंटरनेशनल टी20 मैचों में ईशान किशन एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. ईशान किशन ने 18 T20 इंटरनेशनल मैचों में 532 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.67 रहा है.

कुछ समय पहले ही ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को इंग्लैंड में खेलते हुए देखा गया था. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान भी इन दोनों को टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. अगर वह सलामी बल्लेबाज के रूप में चुने जाते हैं तो और भी कई विकल्प उनके लिए खुल जाएंगे. ऋषभ पंत ने 782 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी लगाई है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *