T20 World Cup : दोस्तों T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारतीय टीम पहुंचकर अगले ही दिन प्रैक्टिस करना जारी कर दिया है। भारत इस बार t20 विश्व कप जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और उसका नजारा नेट्स में देखने को मिल गया। भारतीय टीम को 10 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच खेलने हैं उसके बाद भारतीय टीम ब्रिसबेन के लिए निकल जाएगी जहां पर भारतीय टीम और अभ्यास मैच खेलेगी। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मैच मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारतीय खिलाड़ी अनुकूल होने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। वाका में शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने पहुंची भारतीय टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय तो ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली अपने पुराने रूप में आ गए हैं और एशिया कप में उनकी फॉर्म लौट आने के बाद से ही उन्होंने काफी अच्छी अच्छी पारियां भारतीय टीम के लिए खेली है।
T20 World Cup : 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड से प्रैक्टिस मैच
23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से पहले भारतीय टीम को 17 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड से प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। पाकिस्तान से खेलने के बाद उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ भी होना है। आईसीसी के T20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर है उन्होंने 33 मैचों में 847 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने शानदार स्ट्राइक रेट से मात्र 21 टी-20 मैचों में ही 845 रन बना दिए हैं और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है। विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि इस बार वह रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की पिक्चर उछाल भरी है और तेज गति की भी है इसलिए भारतीय खिलाड़ियों को उनसे रूबरू करवाने तथा उनके अनुसार ढलने के लिए प्रैक्टिस सेशन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।