T20 World Cup : दोस्तों 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 विश्व कप पर सभी टीमों की नजरें बनी हुई है और अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई है। भारतीय टीम काफी लंबे समय से कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पा रही है इसलिए रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 विश्वकप को जीतना हर भारतीय का सपना है। भारतीय टीम का पहला ही मैच उसके चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ होने वाला है। अगर भारतीय टीम को यह विश्व कप जीतना है तो बड़े फैसले करके इन दो खिलाड़ियों को बाहर करना होगा।
T20 World Cup : ये है वो खिलाडी
1. भूवनेश्वर कुमार :
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी अच्छे गेंदबाज हैं और अपनी शुरुआती ओवर में स्विंग के चलते विकेट लेने में भी कारगर साबित होते हैं। लेकिन जब इनकी पिटाई होती है तो यह काफी महंगे साबित होते हैं और इस समय उनका फॉर्म काफी खराब चल रहा है और लगातार रन लुटवाए जा रहे है। एशिया कप और उसके बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनके प्रदर्शन से सभी फैंस नाराज थे।
T20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में भुवनेश्वर कुमार को जगह दी गई है इसके अलावा स्टैंडबाई खिलाड़ियों में दीपक चाहर को भी रखा गया है। अगर भारतीय टीम को विश्वकप जीतना है तो भुवनेश्वर कुमार को हटाकर उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल करना चाहिए ।
क्योंकि हमने देखा है कि वापसी के बाद में दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। अगर हम दीपक चाहर को मौका देते हैं तो वह अंतिम ओवर में आकर बल्लेबाजी भी करना जानते हैं। उनकी बल्लेबाजी भारतीय टीम को और डेप्थ देती है। इसलिए दीपक चाहर गेंद और बल्ले दोनों में ही इस समय भुवनेश्वर कुमार से अच्छे साबित हो रहे है।
2. ऋषभ पंत :
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट में काफी फ्लॉप साबित हुए हैं। अगर भारतीय टीम को विश्वकप (T20 World Cup) जीतना है तो ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को दिल में रखना चाहिए क्योंकि दिनेश कार्तिक जैसा फिनिशर अभी भारतीय टीम के पास कोई दूसरा नहीं है। हमने देखा है कि दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ है उन्होंने मात्र 7 गेंदों में 17 रन बनाकर भारतीय टीम के स्कोर में इजाफा किया था। जबकि ऋषभ पंत T20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं हालांकि वह टेस्ट और वनडे मे अच्छा खेलते है। दिनेश कार्तिक काफी अनुभवी खिलाड़ी भी है तो उनका टीम में होना भारतीय टीम के लिए अच्छा साबित होगा।