T20 World Cup : भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जा चुका है जिसमें भारत ने एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 3 विकेट अपने नाम किए हैं तथा बल्लेबाजी करने आए तो काफी समय तक वह क्रीज पर टिके रहे और महत्वपूर्ण रन बनाए। अब भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होने वाला है जोकि ज्यादा मजबूत टीम नहीं है इसलिए हो सकता है कि हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाए।
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी मेहनत की थी इसलिए अब उन्हें थोड़ा थकान से रिकवर होने के लिए प्रैक्टिस सेशन से आराम दिया गया है। प्रैक्टिस सेशन में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने के अलावा उन सभी गेंदबाजों को विश्राम दिया गया था जो कि पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे। बल्लेबाजी में केएल राहुल ने पर ज्यादा फोकस रहा। राहुल ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ फुटवर्क सही नहीं होने की वजह से परेशान है इसलिए उन्हें उसके लिए प्रैक्टिस करवाई जा रही थी।
T20 World Cup : केएल राहुल को हो रही है समस्या
इस प्रैक्टिस सेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, केएल राहुल, ऋषभ पंत तथा दिनेश कार्तिक ने काफी देर तक प्रैक्टिस की और पसीना बहाया। इस समय केएल राहुल ने काफी मुश्किल से गुजर रहे हैं। बात यह है कि वह किसी भी बड़े मैच में कमाल नहीं कर पा रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले चार मुकाबलों में वह तीन में सस्ते में ही आउट हो गए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले मुकाबले में भी जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई तब केएल राहुल जल्द ही पवेलियन लौट गए। केएल राहुल बड़े मैच का प्रेशर नहीं झेल पा रहे है।
हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है तो उनकी जगह भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है इस सूची में दीपक हुड्डा का नाम सबसे पहले आता है जोकि T20 में काफी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं तथा गेंदबाजी भी कर लेते हैं। अगर हार्दिक पंड्या को आराम दिया जाएगा तो यह तय है कि दीपक हुड्डा को ही उनकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा। भारतीय टीम के लिए दीपक हुड्डा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है उन्होंने T20 में 1 शतक भी लगाया हुआ है।