T20 World Cup : दोस्तों T20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब एक महीना भी बाकी नहीं रह गया है। इसलिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई है और फैंस इस बात में लगे हुए हैं कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप कौन जीतेगा। आपको बता दें कि इस बार बहुत सी टीमें इस T20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम में शामिल है। लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। लोगों के बीच चल रही इस बातचीत का उत्तर सबा करीम ने दे दिया है जो कि एक पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज है।
सबा करीम ने टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) की विजेता टीम के बारे में बताते हुए कहा है कि इस बार T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और ऑस्ट्रेलिया ही वह टीम है जो इस बार T20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है। 2021 में हुआ T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था और इस बार भी वह इस T20 वर्ल्ड कप को जीतेगी। क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप उन्हीं की जमीन पर होने वाला है तो उन्हें पता है कि वहां पर कैसे खिलाड़ियों की जरूरत है उसी हिसाब से उन्होंने अपनी टीम का चयन किया है।
T20 World Cup : टीम में है पावर हिटर्स
सबा करीम ने आगे बात करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान काफी बड़े हैं और वहां पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है इसलिए ऑस्ट्रेलिया की टीम मैनेजमेंट ने अपनी टीम में ऐसे ही पावर हिटर्स को जगह दी है जो कि बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर है। टिम डेविड, मैक्सरेल और मैथ्यू वेड जैसे पावर हिटर्स ऑस्ट्रेलिया में है जो टीम को काफी मजबूती देते है। यही कारण है की इस बार भी ऑस्ट्रेलिया अपना T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) बचाने में कामयाब रहेगी।
इस समय ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज चल रही है जिसके पहले दो मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बाजी मारी थी तो दूसरे मैच में भारतीय टीम ने सीरीज बराबर करली। भारत के दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ी खतरनाक दिखाई दे रही है और उसमें बड़े-बड़े पावर हिटर्स शामिल है तो काफी अच्छे रन बना रही है।