T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. जिसका पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. पहले मुकाबले में नामीबिया की कमजोर टीम ने श्रीलंका जैसी अच्छी टीम को 55 रनों से शिकस्त दी है. यह कारनामा देखकर लोगों का रोमांच और बढ़ गया है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेलने वाली है. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम को क्वालीफायर राउंड खेल रही श्रीलंका से सावधान रहने को कहा है.
एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर से सवाल किया गया था कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज में से क्वालीफाइंग राउंड खेल रही कौन सी टीम ज्यादा बेहतर है और टीम इंडिया को कौन सी टक्कर दे सकती हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में एशिया कप के दौरान श्रीलंका ने T20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट जीता है. उसने भारत और पाकिस्तान जैसे शानदार टीमों को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की है. श्रीलंका में लहिरु कुमारा और तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा की वापसी होने से यह टीम और भी खतरनाक हो चुकी है.
T20 World Cup : गंभीर ने दिया बयान
गौतम गंभीर ने बात करते हो या बताया कि, “श्रीलंका ने इस दौरान शानदार सफलता प्राप्त की थी और वह T20 क्रिकेट में इस समय शिखर पर पहुंच रहे हैं. श्रीलंका की टीम में तेज गेंदबाज चमीरा और लहिरु कुमारा की वापसी से भी टीम को मजबूती मिलेगी. इसलिए बाकी टीमों को श्रीलंका से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस बार T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है.”
T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई है. T20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड का पहला मुकाबला नामीबिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. लेकिन कमजोर टीम नामीबिया ने एशिया कप 2022 की विजेता टीम को 55 रनों से शिकस्त दी है.
एशिया कप के दौरान श्रीलंका ने अफगानिस्तान से हारने के बाद अपनी फॉर्म में वापसी की थी. इसके बाद श्रीलंका ने बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान जैसे खतरनाक टीम को हराकर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसलिए पहला मुकाबला हारने के बाद भी वह वर्ल्ड कप में वापसी कर सकती है और कई बड़ी टीमों को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है.