T20 World Cup : दोस्तों 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है जिसके लिए 12 सितंबर को बीसीसीआई के द्वारा बैठाई गई चयन समिति ने टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो गई है लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा श्रेयस अय्यर और रवि बिस्नोई को भी स्टैंड बाय के तौर पर रखा है।
सोमवार के दिन चयन समिति के द्वारा इससे 15 सदस्य टीम का ऐलान किया गया था जिसमें शमी और चाहर को स्टैंड बाय खिलाड़ी बनाया। आपको बता दें कि एशिया कप में भी दीपक चाहर स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर ही मौजूद थे जबकि मोहम्मद शमी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 के बाद भारत के लिए कोई भी T20 मैच नहीं खेले हैं। लेकिन चयनकर्ताओं के अनुसार मोहम्मद शमी और दीपक चाहर दोनों ही ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर घातक गेंदबाज साबित होंगे। इसीलिए इन्हें टीम के साथ रखा गया है।
T20 World Cup : भारत की स्पिन गेंदबाजी
भारत की तेज गेंदबाजी में तो जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह है। जबकि स्पिन गेंदबाजी के रूप में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल शामिल है और स्टैंडबाई के तौर पर रवि बिश्नोई को भी रखा गया है। यह तीनों ही गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी करवाते हैं जबकि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। अगर मुख्य टीम से कोई भी खिलाड़ी बाहर होता है तो उसके जगह स्टैंडबाई खिलाड़ी लेगा।
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल।