T20 World Cup : दोस्तों हो ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 विश्व कप में बहुत ही मजबूत टीमें है लेकिन इस बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने में भारतीय टीम सबसे आगे खड़ी हुई है। इस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं हालांकि भारतीय गेंदबाजों के तरफ से थोड़ी समस्याएं चल रही है खास तौर पर आखिरी ओवरों में कोई भी गेंदबाज रन नहीं बचा पा रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने केएल राहुल को लेकर काफी बातें की है और उनको एक शानदार बल्लेबाज बताया है।

हालांकि भारत के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन केविन पीटरसन के अनुसार इस बार टी-20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। केविन पीटरसन कहते हैं कि राहुल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि वह इस बार विश्व कप में शतक भी ठोक देंगे। आपको बता दें कि ही केविन पीटरसन केएल राहुल को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताते हैं और उन्हें इस समय का T20 में बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं।

T20 World Cup

T20 World Cup : केएल राहुल है दुनिया के बेस्ट T20 बल्लेबाज

बेटवे डॉट कॉम से की गई बातचीत के दौरान केविन पीटरसन कहते हैं कि केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अर्धशतक लगाए थे हालांकि वे एशिया कप में थोड़ा परेशान थे लेकिन अब वह फॉर्म में लौट चुके हैं। मुझे लगता है कि केएल राहुल इस समय के दुनिया के सबसे शानदार T20 बल्लेबाज है वह इस बार टी-20 विश्वकप में अपने करियर की बेस्ट पारियां खेलेंगे और भारत को जीत की ओर ले जाएंगे।

केविन पीटरसन में भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की है लेकिन उन्हें लगता है कि भारत इस बार t20 विश्व कप नहीं जीत पाएगी। उन्हें लगता है कि इस बार इंग्लैंड यह वर्ल्ड कप जीतेगी जोकि पिछली बार सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार गई थी। केविन पीटरसन के अनुसार इंग्लैंड के पास काफी मैच जिताने वाले खिलाड़ी मौजूद है इस समय स्टोक्स भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तो इस बार टी-20 विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार टीम इंग्लैंड है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *