T20 World Cup : दोस्तों वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर होने वाले वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। आपको तो पता ही होगा कि भारत का मुकाबला जब भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में हुआ है तो भारत में ज्यादातर मुकाबलों में जीत हासिल की है। 6 में से सिर्फ एक मुकाबला ही पाकिस्तान की टीम ने जीता है। 23 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है।
इस बार एशिया कप में भी भारतीय टीम का दो बार पाकिस्तान से मुकाबला हुआ है और अब वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। 23 अक्टूबर को होने वाला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राऊफ ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाजों का मुझे खेलना आसान नहीं होने वाला है। आपको बता दें कि हारिस राऊफ बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते है। इसलिए यह कहते हैं कि यह मेरा घरेलू मैदान ही है।
T20 World Cup : काफ़ी खुश है हारिस राऊफ
हारिस राऊफ आगे कहते हैं कि “ अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाता हूं तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज मुझे आसानी से नहीं खेल पाएगा क्योंकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का मैदान मेरे लिए बहुत जाना पहचाना है क्योंकि मैं मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बेस लीग में खेलता हूं और इस बात से मैं बहुत ही खुश हूं कि मुझे भारतीय टीम को हराने का मौका इस मैदान पर मिला है। मैंने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बनाना अभी से शुरू कर दिया है।”
आपको बता दें कि पिछली बार टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) यूएई में खेला गया था जहां पर भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। उस समय भारत की टीम पर पाकिस्तान की टीम काफी भारी पड़ी थी और भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी की वजह से भारत ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। हारिस राऊफ कहते है की भारत और पाकिस्तान का मैच काफी दबाव वाला होता है लेकिन पिछले दोनो मुकाबलों में मैने ऐसा महसूस नहीं किया। इस बार भी भारत को हार का सामना करना होगा।