T20 World Cup : दोस्तों 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू होने वाले टी20 विश्वकप के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है और ऑस्ट्रेलिया में ही रहकर अब t20 विश्व कप शुरू होने का इंतजार कर रही है। आज इस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मैच होने तक इस टूर्नामेंट के 45 मैच खेले जाएंगे। इससे पहले ही साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे वे चर्चा में आ गए हैं।
दोस्तों अभी साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर एक T20 और एक वनडे सीरीज खेल कर गई है जिसमें उसको शिकस्त मिली है। साउथ अफ्रीका के कप्तान बवुमा कहते हैं कि हमारी टीम ना तो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और ना ही खराब प्रदर्शन कर रही है। किसी को भी यह नहीं लग रहा है कि हमारी टीम यह टूर्नामेंट जीत पाएगी क्योंकि हमने अभी तक एक भी विश्व कप नहीं जीता है।
T20 World Cup : हमारी टीम में सकारात्मक माहौल है
साउथ अफ्रीकी कप्तान आगे बात करते हुए कहते हैं कि हमारी टीम में सकारात्मक माहौल है हालांकि हमने भारत के दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन फिर भी हमारे खिलाड़ी यह टूर्नामेंट शुरू होने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्साहित है। मुझे लगता है कि हमने पूरे सत्र जैसा प्रदर्शन किया है वैसा प्रदर्शन यहां पर भी दिखा सकते हैं। हमसे किसी को ज्यादा उम्मीदें नहीं है इसलिए हम पर दबाव भी कम रहेगा और हम खुलकर खेल सकेंगे।
भारत के दौरे पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर प्रीटोरियस के अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद में वह वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम से बाहर हो गए थे लेकिन अब मार्को जेनसन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है जिसके बारे में अफ्रीकी कप्तान कहते हैं कि वह हमारे लिए एक अच्छा विकल्प है। उसकी लंबाई अधिक है इसलिए अच्छी उछाल के साथ तेज गेंदबाजी करने में वह सक्षम है और उसकी अतिरिक्त तेज गति और बाएं हाथ का गेंदबाज होने के कारण हमे और विविधता मिलेगी।