T20 World Cup : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में होगा. इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. सभी टीम कुछ महीनों बाद होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए जमकर पसीना बहा रही है. इसी क्रम में भारतीय टीम अपनी तैयारियों में लगी हुई है. भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है.

जानकारी मिली है कि भारत के सीनियर तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप टीम में हिस्सा नहीं होंगे. चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के लिए योग्य नहीं माना है. चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका दे रहे हैं. सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ता नजदीक से नजर बनाए हुए हैं.

T20 World Cup

T20 World Cup : मोहम्मद शमी नहीं होंगे शामिल

तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का चयन किया जा सकता है. लेकिन इस बार मोहम्मद शमी को T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बाहर होना पड़ सकता है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंडिया के लिए अब तक 17 T20 मैच खेले हैं और 18 विकेट लिए हैं.

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से एकमात्र निर्णायक टेस्ट खेला था. इस मैच में मोहम्मद शमी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है. भारत को टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर कर दिया है. T20 सीरीज के पहले दो मैच भारतीय टीम जीत चुकी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *