T20 World Cup : दोस्तों T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 16 तारीख से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं जिसने कि भारतीय टीम की कमर तोड़ कर रख दी है। दोस्तों भारत का सबसे शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भारतीय टीम के साथ T20 विश्व कप में नहीं जा पाए। जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रहे मैचों में भी भारतीय टीम के साथ ट्रैवल नहीं कर रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह की चोट काफी ज्यादा बढ़ गई है और हो सकता है कि वह अब 5 से 6 महीने भारतीय टीम का हिस्सा ना बन सके। अगले महीने में ही होने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में जसप्रीत बुमराह का शामिल होना मुश्किल है। जसप्रीत बुमराह की कमर के दर्द में भारतीय टीम की कमर तोड़ के रख दी है क्योंकि उनके जैसा गेंदबाज भारतीय टीम में कोई और नहीं है। लेकिन मैनेजमेंट द्वारा इन तीन खिलाड़ियों को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

T20 World Cup

T20 World Cup : ये है वो खिलाडी 

1. उमरान मालिक :

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी स्पीड की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं यह ऐसा खिलाड़ी है जो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करता है। ऑस्ट्रेलिया जैसी पिचों पर उमरान मलिक की तेज रफ्तार वाली गेंदे विपक्षी टीम को काफी मुश्किलों में डाल सकती है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट इनको जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में रख सकती है।

2 . मोहम्मद शमी:

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी अनुभवी खिलाड़ी है और जसप्रीत बुमराह की जगह यह सबसे अच्छा विकल्प भारतीय टीम के लिए होंगे। कुछ समय पहले मोहम्मद शमी कोरोना से ग्रसित हो गए थे लेकिन अब वह एकदम ठीक है। मोहम्मद शमी का अनुभव और कातिलाना गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए मददगार होगी। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में भी चुने गए हैं। मोहम्मद शमी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 17 T20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 18 विकेट ली है।

3. उमेश यादव :

तीसरा नाम उमेश यादव का है जो भी जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि करीब 3 साल बाद उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में मौका दिया गया था और वह वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने 2022 के आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थी और वह काफी अनुभवी खिलाड़ी भी है तो हो सकता है कि यह भी भारतीय टीम के लिए अच्छा साबित हो।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *