T20 World Cup : दोस्तों टी-20 विश्व कप 16 अक्टूबर से स्टार्ट होने वाला है अब इसमें सिर्फ एक महीना ही शेष रह गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इससे T20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है इस बात पर सभी क्रिकेट दिग्गज अपनी अपनी राय दे रहे हैं। अभी हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा इसलिए कई दिग्गजों को लग रहा है कि भारतीय टीम का विश्व कप जीतना थोड़ा मुश्किल है। हाल ही में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी अपना बयान दे दिया है उन्होंने भारतीय टीम के बारे में कुछ बाते कही है।
भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि “ भारतीय टीम में t20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने का हौसला और क्षमता दोनों है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा करने के लिए उनको भाग्य की भी जरूरत है। भाग्य के साथ के बिना ही भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हुई है।” आपको बता दें कि इससे पहले 2007 में हुए टी-20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी ने यह ट्रॉफी अपने नाम की थी अब देखना है कि क्या रोहित शर्मा यह कारनामा कर पाएंगे।
T20 World Cup : शमी के चयन पर क्या कहा
सुनील गावस्कर से जब यह पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर मोहम्मद शमी का काम कैसा हो सकता है तो इस बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर कहते हैं कि जब एक बार टीम का चयन हो जाता है तो वह ही हमारी भारतीय टीम कहलाती है हमें हर हाल में उसका समर्थन करना चाहिए। भारतीय टीम के सेलेक्टर्स काफी अच्छे हैं और वे सोच समझकर ही इनका चयन करते हैं हमें उनका साथ देना चाहिए तभी उनका मनोबल ऊंचा रहेगा।
T20 World Cup : भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल।