T20 World Cup : दोस्तों 16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप की शुरुआत होने वाली है जिसका आयोजन ने ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। इस लीग में अलग-अलग देशों की टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें भारत और पाकिस्तान भी होने वाली है। भारत और पाकिस्तान का मैच काफी रोमांचक होता है तथा विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में से एक है।
हाल ही में भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 में आमने-सामने हुई थी जिसमें एक बार भारत ने मैच जीता तो दूसरी बार पाकिस्तान ने। इन दोनों मैचों में ही दर्शकों की भीड़ काफी ज्यादा थी। T20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 23 अक्टूबर को होगा लेकिन इस मैच से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है।
T20 World Cup : क्या है वह बुरी खबर
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आईसीसी की ट्रॉफियों में ही होता है। इसके अलावा दोनों के बीच होने वाला मैच काफी रोमांचक होता है इसलिए दोनों टीमों के बीच जब भी मैच होता है दर्शक काफी उत्साहित होते हैं तथा मैच की टिकट है बहुत समय पहले ही बुक कर लेते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अभी 1 महीना बाकी है और भारत-पाकिस्तान के मैच की सारी टिकटें बिक चुकी है इसके बारे में आईसीसी ने खुद बताया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में होने वाले मैच की टिकट कुछ मिनटों में ही बिक गई है। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेंगे। बैठने वाली टिकटों के अलावा स्टैंडिंग टिकट भी काफी जल्दी ही बिक गई। इसलिए यह मैच हाउसफुल रहने वाला है।
टिकटों की कीमत काफी सस्ती है इस वजह से भी यह टिकट जल्दी बिक गई है आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में होने वाले सुपर 12 के मुकाबलों के लिए मैच की टिकट की कीमत $5 बच्चों के लिए तथा $20 एडल्ट्स के लिए रखी गई है। इस मैच के अलावा और भी मैच है जिनकी टिकट अगर आप खरीदना चाहते है तो आप T20worldcup.com पर खरीद सकते है।