T20 World Cup 2022 : आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम में खिलाड़ियों को लेकर अभी भी कशमकश जारी है कि टीम में किस खिलाड़ी को लेना चाहिए और कौन खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाएगा? इन दिनों कुछ युवा खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में टीम के पुराने खिलाड़ियों के लिए खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसके अलावा टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका T20 वर्ल्ड कप (T20World Cup 2022) की टीम में शामिल किया जाना लगभग नामुमकिन लग रहा है. आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022 : ये है वो खिलाडी

शिखर धवन:

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) में दिखाई नहीं दिए थे. लेकिन अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में वापस ले लिया गया है. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है. लेकिन टी-20 में शामिल होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. उन्हें इस साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं किया गया था. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपना आखिरी टी-20 में साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से उन्हें T20 टीम में शामिल नहीं किया गया है.

रविचंद्रन अश्विन:

साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashvin) जब से टी-20 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इस समय इंडिया में यूज़वेंद्र चहल जैसे स्पिनर T20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उनका टीम में वापसी करना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. इसलिए, इस साल 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20World Cup 2022) में उनकी जगह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है.

मोहम्मद शमी:

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) वनडे और टेस्ट टीम में एक स्थाई गेंदबाज हैं, लेकिन टी-20 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि, पिछले साल यानी 2021 के T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मोहम्मद शमी टीम में दिखाई दिए थे लेकिन इस बार उनका टीम में शामिल होना मुश्किल दिखाई दे रहा है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 17 T20 मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *