T20 World Cup 2022 : क्रिकेट खिलाड़ियों की जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो लगे ही रहते है. पहले उन्हें पर टीम में सेलेक्ट होने का दबाव रहता है और बाद में उस टीम में टिके रहने का दबाव बना रहता है. अगर कोई खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखता है तो वो टीम में बना रह सकता है नहीं तो उसे बाहर कर दिया जाता है. आज हम आपको ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के बाद संन्यास ले सकते हैं.

T20 World Cup 2022 : ये है वो खिलाडी

1. एरोन फिंच :- एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैं. T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इनका चौथा स्थान है. इनकी उम्र 33 साल हो चुकी है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच की कप्तानी में ही T20 वर्ल्ड कप जीता था. ऐसी खबर आ रही है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद संन्यास ले सकते हैं.

2. मोईन अली :- इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज मोईन अली अब 35 साल से भी ज्यादा उम्र के हो चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट को तो मोईन अली पहले ही अलविदा कह चुके है. अब ऐसी खबर आ रही है कि यह खिलाड़ी भी T20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद पूर्णरूप से संन्यास ले लेगा.

T20 World Cup 2022

3. डेविड वार्नर :- ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने क्रिकेट करियर में कई कारनामे किए हैं. जिनसे आप सब लोग वाकिफ हैं. डेविड वॉर्नर की उम्र भी अब 35 साल हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वॉर्नर को 2021 के T20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि 2022 के T20 वर्ल्ड कप के बाद वह संन्यास ले लेंगे.

4. आर अश्विन :- भारत के ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की उम्र अभी 35 साल के करीब हो चुकी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद, वह वाइट बॉल से संन्यास ले लेंगे. इसके बारे में पुख्ता जानकारी तो वह खुद ही दे सकते हैं.

5. विराट कोहली :- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जो कि अब फॉर्म में नहीं है. उनकी उम्र भी 33 साल हो चुकी है. क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने अपने नाम का ही बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली अब तक 70 सेंचुरी लगा चुके हैं. लेकिन दुख की बात यह है कि पिछले 3 सालों से वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि खराब फॉर्म के चलते हुए वह T20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *