T20 World Cup 2022 : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस समय अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में कातिलाना अंदाज में गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही कप्तान जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया था.
भुवनेश्वर की खतरनाक इन स्विंग को समझने में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर नाकामयाब रहे. इसके साथ ही वसीम जाफर ने भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शामिल करने की सलाह दी है.
T20 World Cup 2022 : भुवनेश्वर की बॉलिंग को लेकर कही ये बात
भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 3 ओवरों में सिर्फ 10, रन देकर शानदार परफॉर्म किया था. इसे देखते हुए वसीम जाफर ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, एक गेंदबाज जो गेंद को स्विंग करता है, उसके खिलाफ अधिकांश बल्लेबाज संघर्ष करते हैं.”
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ” विशेष रूप से नई गेंद के साथ ज्यादातर गेंदबाज स्विंग करते हुए नहीं दिखेंगे. लेकिन भुवनेश्वर इसके महान प्रतिपादक हैं. जब से वह टीम में वापस आया है तब से वह ऐसा ही कर रहा है. उसे एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि वह विश्व कप टीम में होंगे. वह एक पूर्ण निश्चितता है.”
T20 World Cup 2022 : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर एशले जाइल्स ने भुवनेश्वर के बारे में बात करते हुए कहा कि, “क्या ऑस्ट्रेलिया में भी गेंद उतनी ही स्विंग करेंगी? मेरे हिसाब से ऐसा कोई कर सकता है तो वह भूवी ही है. मुझे लगता है भुवनेश्वर ने पहले ही अपने शानदार प्रदर्शन से टी20 वर्ल्डकप में अपना नाम लिखा लिया है.”