Suryakumar Yadav : दोस्तो सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज है। T 20 क्रिकेट में तो अभी इनके जैसा कोई बल्लेबाज है ही नही। ये भारत की तरफ से T20 में शतक लगाने वाले 5वे बल्लेबाज बन गए है। क्रिकेट से अलग भी सूर्यकुमार यादव की एक लाइफ है, जिसके बारे में हम आज बात करने वाले है। आपको बता दे कि सूर्या पर्सनल लाइफ के काफी रोमांटिक इंसान है। इनकी एक गर्लफ्रेंड भी थी जिससे कुछ ही समय पहले इन्होंने शादी भी कर ली।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की गर्लफ्रेंड का नाम देविशा है, जो कि उनके ही कॉलेज में पढ़ा करती थी। ये दोनो 2012 में मिले थे। आपको बता दे कि देविशा को डांस का काफी शोक था और एक बार कॉलेज में हुए एक प्रोग्राम में देविशा ने डांस किया तो उसे देख कर सूर्या भाई बहुत इंप्रेस हो गए और उसी वक्त उन्हें अपना दिल दे बैठे। इसके बाद उनके बीच बातचीत शुरू हुई और करीब 4 साल तक उन्होंने एक दूसरे को डेट किया और 2016 में शादी करली। दोनो एक दूसरे के साथ काफी खुश है और अपनी लाइफ के कुछ पल सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते है।
Suryakumar Yadav : इस तरह जताया प्यार
जैसा कि हमने आपको बताया सूर्या कुमार यादव ( Suryakumar Yadav) काफी रोमांटिक इंसान है इन्होंने अपना प्यार जताने के लिए अपनी पत्नी का टैटू भी बनवा रखा है। और उनकी पत्नी उनके दिल में रहती है तो उनके नाम का टैटू भी सूर्या ने दिल के पास ही बनवाया है। इसके अलावा सूर्या कुमार यादव अपने माता पिता से भी बहुत प्यार करते है तो अपने राइट हैंड पर उन्होंने अपने माता पिता का टैटू भी बनवा रखा है।
सूर्यकुमार काफी अच्छे बल्लेबाज है, इन्होंने अपनी प्रसिद्धि IPL से प्राप्त की थी उसके बाद भारतीय टीम में शामिल होने के लिए इनको थोड़ा टाइम लग गया। लेकिन उस बीच उनकी वाइफ ने उनका बहुत साथ दिया, ऐसा सूर्यकुमार यादव खुद बताते है। एक बार देविशा के जन्मदिन को सूर्या ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार पारी खेल कर मैन आफ द मैच अवार्ड अपनी पत्नी को डेडिकेट किया। इन्होंने अब तक 7 वनडे मैच खेले है जिसमे 267 रन बनाए है जबकि अब तक खेले गए 19 T20 मैचों में 537 रन बनाए है। सूर्या ने वनडे में 2 फिफ्टी बनाई है जबकि T20 में 4 फिफ्टी और 1 शतक अपने नाम कर रखा है।