Suryakumar Yadav : भारतीय टीम के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय अपने चरम पर है। सूर्यकुमार यादव ने 2022 में काफी रन बनाए हैं और ऐसा करके वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस समय वह आईसीसी की T20 क्रिकेट के बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्थित है। इसके ऊपर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं। सूर्यकुमार यादव बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और अब अगले ही T20 मैच में वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में भी शामिल होने वाले हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में अर्धशतक लगाया था। आपको बता दे कि इस खिलाड़ी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 32 T20 मैच खेले हैं और इनमें 976 रन बनाए है। अर्थात् अब 1000 रन बनाने के लिए सिर्फ 24 रन ही दूर है। ऐसा करके वह रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जायेंगे तथा भारत की तरफ से 1000 रन बनाने वाले 9वे नंबर के खिलाड़ी बन जायेंगे।
Suryakumar Yadav : लिस्ट में टॉप पर है कप्तान रोहित
भारतीय टीम की तरफ से T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर बने हुए हैं। इनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है तथा केएल राहुल भी टॉप थ्री में शामिल है। रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए 140 मुकाबलों में 3694 रन बनाए हैं। जबकि विराट कोहली ने मात्र 108 मैचों में ही 3663 रन बनाए है। कुमार लोकेश राहुल ने अब तक 2080 रन बनाए है।
इन सबके बाद शिखर धवन (1759), महेंद्र सिंह धोनी (1617), सुरेश रैना (1605), युवराज सिंह (1177), श्रेयस अय्यर (1029) आते है। अब अगर दूसरे t20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 24 रन बना लेते है तो वो भी इस लिस्ट में शामिल हो जायेंगे।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ज्यादातर टी-20 मैचों में ही मौका मिलता है। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए अब तक 13 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं। इसलिए कह सकते हैं कि वनडे में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए कोई भी टेस्ट मैच नही खेला है। दो बार मौके मिलने के बावजूद वह टेस्ट टीम में डेब्यू नही कर पाए।