Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़कर भारतीय समर्थकों का दिल जीत लिया है. क्रिकेट के मैदान में अतरंगी शॉट्स लगाने के लिए पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) किसी भी गेंदबाज के खिलाफ मैदान के चारों तरफ रन बनाने की काबिलियत रखता है. इसका उदाहरण उन्होंने 10 जुलाई इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए टी-20 मैच में दिया. अपने निराले अंदाज के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव की प्रेम कहानी भी बहुत दिलचस्प है.

Suryakumar Yadav : ज़ब डांस देख दीवाने हुआ खिलाडी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्रिकेट के मैदान में जितने आक्रामक नजर आते हैं उतने ही पर्सनल लाइफ में बहुत रोमांटिक है. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड देवीशा से 2016 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात पहली बार 2012 में हुई थी.

मुंबई के पौधा डिग्री कॉलेज में हुई मुलाकात के बाद सूर्यकुमार और देविशा के बीच पहले दोस्ती हुई और देखते ही देखते प्यार हो गया. आपको बता दे, देवीशा को डांस का बहुत शौक है, कॉलेज के एक प्रोग्राम में वह डांस कर रही थी. उसी समय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उनको देखकर अपना दिल दे बैठे.

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav : हर कदम पर पत्नी ने दिया साथ

देवीशा को सूर्यकुमार कि बल्लेबाजी ने दीवाना बना दिया था. दक्षिण भारत से संबंध रखने वाली देवीशा ने सूर्यकुमार को उनके करियर के मुश्किल समय में बहुत साथ दिया है.

भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने से पहले सूर्य कुमार को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा था. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें हौसला दिया, इस बात का खुलासा खुद सूर्यकुमार यादव ने इंटरव्यू के दौरान किया था.

T20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीयआपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद T20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की ओर से शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा,, के एल राहुल, सुरेश रैना और हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ दीपक हुड्डा ने यह कमाल किया था.

अगर हम इनके इंटरनेशनल करियर के बाद करें तो भारत के लिए 7 वनडे और 19 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उनको यूनीक बैटिंग स्टाइल के लिए भारत का एबी डी विलियर्स भी कहते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *