Suryakumar Yadav : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वर्तमान समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन अपनी बल्लेबाजी के अलावा वह एक और चीज को लेकर चर्चा में हैं. आपको बता दें हाल ही में सूर्यकुमार यादव को अपनी आर्डर की गई एसयूवी कार डिलीवर हो गई है. एशिया कप से पहले उन्हें मर्सिडीज बेंज जीएलई की डिलीवरी मिल चुकी है. इस समय उनकी नई नवेली कार की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देवीशा शेट्टी के साथ कार की डिलीवरी रिसीव कर रहे हैं.

एक इंस्टाग्राम अकाउंट से भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उनकी पत्नी के साथ सफेद रंग की एसयूवी की तस्वीरें वायरल हो रही. मर्सिडीज बेंज जीएलई के दो वेरिएंट भारत देश में अवेलेबल है. जिनमे 53 4मैटिक और 63 एस 4मैटिक में अवेलेबल है. इन दोनों आलिशान कारों की कीमत 1.55 करोड़ से लेकर 2.15 करोड़ रूपये तक है.

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav : तस्वीरों से वेरिएंट का नहीं चला पता

लेकिन इन तस्वीरों को देखकर सूर्यकुमार यादव द्वारा खरीदी गई इस आलीशान कार का वेरिएंट पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव में अपने कारों के कलेक्शन में एक और एसयूवी निसान जोंगा को भी शामिल किया है.

हाल ही में भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेली है. सूर्यकुमार यादव ज्यादातर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने सलामी बल्लेबाजी की. स्टार बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा रिटायर हर्ट हो गए. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम की जिम्मेदारी ली. उन्होंने मेजबान टीम के 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला. इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के साथ शानदार साझेदारी की. तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने सूर्यकुमार यादव की पारी के कारण ही जीत हासिल की. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *