Suresh Raina : दोस्तों भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया है लेकिन भारतीय प्रीमियर लीग में अभी भी खेलते हैं। 2022 ऐसा साल रहा था जिसमें कि सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाने वाले सुरेश रैना को किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा यह फैंस के लिए बहुत बुरी बात थी। सुरेश रैना काफी लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन अगले साल होने वाले आईपीएल में सुरेश रैना की वापसी होने वाली है।
2022 में जब सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा तो यह जानकर सभी फैंस दुखी हो गए थे लेकिन अभी वापस से सुरेश रैना (Suresh Raina) चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनकर मैदान पर नजर आए हैं। इस वीडियो की वजह से सभी को लग रहा है कि अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स ही सुरेश रैना को खरीदने वाली है। आपको बता दें कि सुरेश रैना ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में शतक लगाया था, और आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है चाहे वह बल्लेबाजी हो या फिल्डिंग।
Suresh Raina : फिर से ग्राउंड पर आए मिस्टर आईपीएल
हाल ही में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनकर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सुरेश रैना वैसे ही लग रहे हैं जैसा कुछ सालों पहले वह टीम के लिए प्रदर्शन करते हुए दिखते थे। सुरेश रैना अपने द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखते हैं कि “जब मैं मैदान में होता हूं तो उस से बढ़कर एहसास मेरे लिए कोई नहीं होता, ग्राउंड पर मैंने सबसे अच्छा समय बिताया”।
सुरेश रैना के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के बाद से सोशल मीडिया में उनकी और चेन्नई सुपर किंग्स की बातें होने लगी है। लोगों का अनुमान है कि सुरेश रैना फिर से अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। यह बात चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए काफी अच्छी है कि उनका एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी जिसकी वजह से चेन्नई को जाना जाता है टीम में वापस लौटकर आएगा। अब इस बात की कन्फर्मेशन तो सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ही दे सकती है कि अगले आईपीएल में वह टीम से खेलेंगे या नहीं।