महिला टी20 चैलेंज 2022 का पहला मैच सुपरनोवा और ट्रेलब्लेज़र्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सोमवार शाम खेला गया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण पिछले साल इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन इस साल तीन टीम के बीच इस महिला टी20 चैलेंज 2022 का आयोजन किया गया है।
टूर्नामेंट के पहले मैच में सुपरनोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जिसके बाद सुपरनोवा ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए। जवाब में ट्रेलब्लेज़र्स 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी। इसी के साथ महिला टी20 चैलेंज के पहले ही मैच में सुपरनोवा को 49 रन से जीत मिल गई है।
महिला टी20 चैलेंज की टीम सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर
महिला टी20 चैलेंज की टीम सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए हैं। टीम की खिलाड़ी प्रिया पुनिया (22 रन), डिएंड्रा डॉटिन (32), हरलीन देओल (35), कप्तान हरमनप्रीत कौर (37), सुने लुस (10), अलाना किंग (5), पूजा वस्त्राकर (14), सोफी एक्लेस्टोन (5), मेघना सिंह (2), चंदू एम वेंकटेशप्पा (0) और तानिया भाटिया (1) रन पर नाबाद रहीं।
ट्रेलब्लेज़र्स की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर्स में 34 रन देकर एक विकेट लिया। हेले मैथ्यूज ने चार ओवर्स में मात्र 29 रन देकर 3 विकेट लिए। पूनम यादव ने चार ओवर्स में 29 रन देकर एक विकेट लिया और सलमा खातून ने चार ओवर्स में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं।
स्मृति मंधाना की कप्तानी में उतरी ट्रेलब्लेज़र ने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए, जिसके बाद महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में ट्रेलब्लेज़र्स से 49 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 164 रन का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेज़र्स की शुरुआत ठीक हुई। जिसमे कप्तान स्मृति मंधाना (34), हेले मैथ्यूज (18), जेमिमा रोड्रिग्स (24), सोफिया डंकले (1), ऋचा घोष (2), अरुंधति रेड्डी (0), सलमा खातून (0), पूनम यादव ( 7) रन पर पवेलियन लौटे। साथ ही रेणुका सिंह (14) और राजेश्वरी गायकवाड़ (7 रन) पर नाबाद लौटे।
सुपरनोवा की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर्स में मात्र 12 रन देकर चार विकेट निकाले। सोफी एक्लेस्टोन ने चार ओवर्स में 19 रन खर्च करके दो विकेट और अलाना किंग ने चार ओवर्स में 30 रन देकर दो विकेट निकाले हैं। वहीं मेघना सिंह ने तीन ओवर्स में 16 रन देकर एक विकेट लिया है, जिसके बाद ट्रेलब्लेज़र्स को पहले ही मैच में 49 रन से बड़ी हार का समाना करना पड़ा है।