Sunil Gavaskar : इंदौर में हुए Border Gavaskar Trophy के तीसरे टेस्ट के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Sunil Gavaskar ने पिचों पर एक बड़ा बयान दिया है।

Also Read : WTC Final में पहुँची ऑस्ट्रेलिया, क्या भारत हुई बाहर ?

Sunil Gavaskar ने कहा पिच होनी चाहिए सामान्य

ICC ने इंदौर के Holkar Stadium को तीन Demerit अंक दिया क्योंकि यह टेस्ट तीसरे दिन के पहले घंटे तक में ही खत्म हो गया। ऐसा होने की आशंका भी थी क्योंकि तीसरे टेस्ट की पिच पहले दिन से ही स्पिनरों को मदद दे रही थी और पिच में ज़रूरत से ज़्यादा Turn था और असमतल उछाल (Uneven Bounce) थी, बल्लेबाज़ी काफ़ी मुश्किल थी। अब Sunil Gavaskar ने इसी पिच को लेकर कहा की भारत को पिच ऐसी बनानी चाहिए जिससे बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में मदद हो।

Sunil Gavaskar

इस पिच को लेकर काफ़ी चर्चाएं चली की यह पिच स्पिनरों के लिए ज़्यादा मददगार थी। इसी पे Sunil Gavaskar ने चेतावनी देते कहा की ऐसी पिच भारत के नीति को विफल कर सकती है क्योंकि इस टेस्ट में भी Matthew Kuhnemann और Nathan Lyon ने भारत को परेशान किया और 2012 -13 में आई इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर श्रंखला जीती थी क्योंकि Graeme Swann और Monty Panesar ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की थी।

Sunil Gavaskar ने अपनी बात को खत्म करते ये कहा की हो सकता है की अहमदाबाद में होने वाले चौथे और आखरी टेस्ट में फ़िर ऐसी पिच बने और भारत जीत भी जाए पर फ़िर ICC की तरफ़ से उस पिच को भी Demerit अंक मिलेंगे।

Also Read :क्या IPL की तरह WPL भी उतना ही सफ़ल होगा ? जानिए..

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *