Sunil Gavaskar Statement : इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया यह मैच बुरी तरह से हार गई. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से केवल ऋषभ पंत के बल्ले से जमकर रन निकले. ऋषभ ने जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया की लाज बचाई और इन दोनों ने शानदार शतकीय परी खेली.

सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में पंत का बल्ला नहीं चल रहा था लेकिन इस टेस्ट मैच में उन्होंने जमकर रन बनाए. टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया. अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पंत के बारे में बड़ा बयान (Sunil Gavaskar Statement) दिया है. उन्होंने पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात की है. इसके अलावा भी गावस्कर ने अन्य कई सवालों के जवाब दिए.

Sunil Gavaskar Statement : पांचवें दिन के लिए पिच काफी अच्छी थी

सुनील गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए कहा कि पांचवें दिन के लिए पिच काफी अच्छी थी. जो रूट और बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी अगर यहां होते तो वो भी संघर्ष करते. इंग्लैंड की दमदार बल्लेबाजी के आगे हमारे गेंदबाज फेल रहे.

इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के बारे में कहा कि श्रेयस को और ज्यादा प्रैक्टिस करने कि जरूरत है. हर बेटसमैन की कोई ना कोई कमजोरी जरूर होती है. उस चीज पर श्रेयस को ध्यान देना चाहिए. ऐसा करने पर उन्हें भविष्य में कोई परेशानी नहीं होंगी. सभी गेंदबाजो को पता चल चूका है कि श्रेयस को शॉर्ट पिच गेंद पर आउट करना है. यह परेशानी दूर करने के लिए मैं श्रेयस को और मौका देना चाहूंगा.

Sunil Gavaskar Statement

Sunil Gavaskar Statement : जो रूट कि बल्लेबाजी में काफ़ी सुधार हो चुका

उन्होंने जो रूट के बारे में कहा कि अब जो रूट कि बल्लेबाजी में काफ़ी सुधार हो चुका है. पहले वो 60-70 रन तक ही बना पाते थे लेकिन अब उन्होंने अपने ऊपर काम किया और अपनी बल्लेबाजी को सुधारा. तभी तो शतकीय पारी आसानी से खेल पाते है. उनमे आत्मविश्वास भी आ गया है.

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar Statement) ने ऋषभ पंत को ओपनिंग करवाने कि सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रीस्ट नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते थे और फिर वनडे में ओपनिंग करने लगे. इसी तरह ऋषभ पंत भी नई गेंद से शानदार खेल दिखाएंगे. अभी पंत फिनिशर कि भूमिका में खेलते है और आते ही शॉट्स लगाने लग जाते है. इसी जल्दबाजी के कारण वह आउट हो जाते है. लेकिन अगर पंत ओपनिंग करेंगे तो उनके पास गेंद को समझने का मौका होगा और वह बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. अब यहाँ उनके पास इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *