South Africa League : इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली छह फ्रेंचाइजी ने मिलकर साउथ अफ्रीका की T20 लीग को खरीद लिया है. इसके अलावा उन्होंने सभी साउथ अफ्रीका की टीमों को खरीदा है. खबर आ रही है कि साउथ अफ्रीका भी अगले साल 2023 से नई लीग की शुरुआत कर रहा है. जो कि साउथ अफ्रीका लीग का पहला सीजन होगा. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर खुशी भी जाहिर की है.

इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली सभी छह फ्रेंचाइजी ने मिलकर टीमें खरीदी हैं. इन्होंने शांतिपूर्वक नीलामी की बोली लगाई और टीम को खरीदा. आईपीएल में शामिल होने वाली मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपरजाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने मिलकर एक ही टीम पर बोली लगाई. खबर है कि साउथ अफ्रीका की T20 लीग (South Africa League) मे शामिल होने वाली टीम को खरीदा है.

South Africa League

South Africa League : इस तरीके से खरीदी थी टीम

खबर मिली थी चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर जोहांसबर्ग फ्रेंचाइजी को खरीदा है. सबसे बड़ी बोली चेन्नई सुपर किंग्स स्पोर्ट्स लिमिटेड ने लगाई है. मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस ने केपटाउन फ्रेंचाइजी को खरीदा है. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और सन टीवी ग्रुप के मालिक ने पोर्ट एलिजाबेथ फ्रेंचाइजी को अपने स्वामित्व में लिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल ने पार्ल टीम को खरीदा है. आरपी संजीव गोयनका ने डरबन टीम को खरीदा है. दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने प्रीटोरिया को खरीदा है. पार्थ जिंदल, जिंदल साउथ वेस्ट स्पोर्ट्स के मालिक हैं. साउथ अफ्रीका बोर्ड से उम्मीद की गई है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद वह नए मालिकों और उनके शहरों की घोषणा करेगा. विशेष रूप से यह नया टूर्नामेंट (South Africa League) अलग-अलग कारणों से ग्लोबल लीग T20 और मंजासी सुपर लीग के फ्लॉप होने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का T20 लीग शुरू करने का तीसरा प्रयास है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *