दोस्तों पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली बीमार चल रही हैं। आपको बता दिया कि वह चिकनगुनिया नामक बीमारी से ग्रस्त हो गई हैं और इन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों के अनुसार डोना गांगुली जोड़ों में दर्द, चकते और बुखार के लक्षणों से परेशान थी जब उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया तो पता चला कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।
डोना गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पर उनकी बीमारी का पता चला। वुडलैंड्स अस्पताल के एमडी और सीईओ डॉ रुपाली बसु के अनुसार डोना गांगुली चिकनगुनिया से ग्रस्त हो गई है लेकिन डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रही है हालांकि अभी उनकी हालत ठीक है और हम उन्हें लगातार तरल पदार्थों का ही भोजन करवा रहे हैं। चिकनगुनिया में तरल पदार्थ ही पीड़ित को खिलाने चाहिए।
ये करती है सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली
दोस्तों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली भी काफी फेमस है वह एक भारतीय बंगाली ओडीसी डांसर है। इस समय डोना गांगुली एक डांस स्कूल चलाती है जिसका नाम “दीक्षा मंजरी” है। इस स्कूल में डांस के अलावा भी काफी चीजें सिखाई जाती है जैसे ड्रॉइंग, कराटे, योगा और स्विमिंग। आपको बता दें कि उनकी इस स्कूल का उद्घाटन सुर कोकिला लता मंगेशकर जी ने किया था।
सौरव गांगुली और डोना बचपन के दोस्त थे और बाद में इन्होंने परिवार वालों के न मानने पर कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज की थी। 1997 में शादी करने के बाद 3 साल बाद ही 2001 में उनके एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम ‘सना’ है। दोनों का ही परिवार शादी से राजी नहीं था लेकिन थोड़े दिनों में वे दोनों राजी हो गए और 1997 में ही उनकी एक बार फिर से शादी करवाई गई।