Sourav Ganguly : दोस्तों बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं और अब वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली रिटायर होने वाले हैं। सौरव गांगुली की जगह 1983 में हुए वर्ल्ड कप की टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अब अलग ही जंग छिड़ी हुई है। लोग सौरव गांगुली को ट्रॉल कर रहे हैं और सौरव गांगुली तथा विराट कोहली के बीच हुए विवाद की वजह से गांगुली से नाराज है।

वैसे तो सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने कार्यकाल में काफी चौंकाने वाले फैसले किए हैं जिससे भारतीय टीम को काफी फायदा हुआ है। लेकिन इसी बीच उनका विवाद विराट कोहली से भी हो गया था। विराट कोहली भारत के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं जब विराट कोहली ने t20 विश्व कप 2021 के बाद से टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था तो कुछ ही समय बाद में बीसीसीआई ने फैसला करते हुए उनको वनडे की टीम की कप्तानी से भी हटा दिया था। इस बात से विराट कोहली काफी नाराज हो गए थे तथा बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच जंग सोशल मीडिया पर चल रही थी।

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly : जबरदस्ती कप्तानी से हटाया गया विराट कोहली को

विराट कोहली सिर्फ टी20 की कप्तानी छोड़ना चाहते थे उस दौरान वह अपनी फॉर्म में नहीं थे और आईपीएल में भी अपनी टीम की कप्तानी छोड़ चुके थे। उस समय विराट कोहली ने कहा था कि वह वनडे टीम की कप्तानी करते रहना चाहेंगे लेकिन बीसीसीआई ने उनकी नहीं सुनी और विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को ही वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी। इसके बाद में विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच सोशल मीडिया पर काफी बातें हुई।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और अब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) रिटायर होने वाले हैं तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि कर्मा वापस आ गया है। जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है कि इन्होंने विराट कोहली के साथ जैसा किया है अब वैसा ही इनके साथ हो रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *